गया ( गजेन्द्र कुमार) आज की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रमुख निर्णय लिए गए जिसमे स्थानीय लोगों का भागीदारी सुनिश्चित कराने संबंधी आवश्यक कारवाई करवाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में माननीय सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि बोधगया क्षेत्र के बकरौर पंचायत में कपड़े के चप्पल वहाँ के स्थानीय महिलाएं द्वारा निर्माण किया जाता है। उन्हें किस तरह से बढ़ावा दिया जाए,इसपर विचार किया गया। विदित है कि कपड़े के चप्पल का प्रयोग महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय रोजगार से जुड़े महिला या पुरुष जो भी है, उनके साथ समन्वय स्थापित कर स्थानीय रोजगार के माध्यम से निर्मित प्रोडक्ट को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है, इस पर भी विचार किया गया तथा सचिव बीटीएमसी को इस पर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर की विकास एवं मंदिर की सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए सम्पूर्ण महाबोधि परिसर का पूर्व में भी पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसके प्रतिवेदन के आधार पर कुछ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता को देखा गया है। उन्होंने संबंधित विभिन्न पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने पर विचार करने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रिसेप्शन हॉल के समीप मठ वाले बाउंडरी वॉल को ऊंचा करने के लिए समीक्षा करते हुए उसकी स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर के राजस्व (दान) को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर विस्तार से समीक्षा की गई है। कहां-कहां डोनेशन बॉक्स ( दान पात्र) को रखा जाए, जिससे मंदिर का राजस्व (दान) में बढ़ोतरी हो। विभिन्न स्थानों पर डोनेशन बॉक्स रखने के लिए जगह चिन्हित करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया ताकि मंदिर का राजस्व (दान) और अधिक बढ़ सके।