राधा -कृष्ण मंदिर रामेश्वर महा भंडारा में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण ।


रंजीत तिवारी रामेश्वर।वाराणसी* पंचकोशी के तीसरे पड़ाव तीर्थ धाम रामेश्वर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के महंत के 17 वी में हजारों साधु संतों व भक्तों ने श्री चरणों मे पुष्प अर्पित कर दर्शन करते हुए महा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
महा भंडारे में वाराणसी मंडल, मिर्जापुर, प्रतापगढ़,भदोही , प्रयागराज ,सुल्तानपुर ,जौनपुर मंडल के मंदिरों के महंत व साधु संत ने पंगत की। विदाई में मन्दिर कमेटी द्वारा वस्त्र व अर्थ(धन) प्रदान की गई।ठाकुर जी जमात सहित महंत दामोदर दास वैष्णव , विजय दास, सिकड दास, हरिदास , बंशराज ,अर्जुन दास के साथ साधु संत ,भंडारी ,रामायणी साधु जनों ने प्रमुख रूप से महाभण्डारे में मंत्रोच्चार के साथ हजारों साधुओं ने प्रसाद ग्रहण कर शुभारम्भ किया। इसके बाद गृहस्तजनो की भारी भीड़ देर रात तक प्रसाद ग्रहण करती रही।
महाभण्डारे में जहां क्षेत्रीय प्रधान,चिकित्सक ,पत्रकार,पुजारी ,व्यवसायी जुड़कर हर प्रकार का सहयोग किया वहीं प्रमुख रूप से भुल्लन यादव, राजू चौरसिया ,मधुवन यादव , डॉ0 आर के सिंह , घनश्यान सिंह यादव ,रांमजी तिवारी,अन्नू तिवारी(पुजारी) महाबली तिवारी ,ललित पाण्डेय,राजबली तिवारी जनार्दन गिरी,रामगोपाल चौरसिया,लालजी माली,रविशंकर पांडेय, रिशु सिंह ,विशाल गुप्ता ,प्रीतेश त्रिपाठी,रंजित तिवारी,राजनारायण पटेल, राजेश गुप्ता सहित क्षेत्रीय व्यवसायी व युवा मंच के स्वयंसेवको ने विशेष सराहनीय सहयोग प्रदान की।
(फोटो)