समाज जागरण डेस्क।
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है, “गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भी कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं… हम अकेले मई महीने में लगभग 1,500 अतिरिक्त ट्रिप चलाने जा रहे हैं. जून महीने के लिए 1400 से अधिक ट्रिप की योजना बनाई गई है, जिसे आगे भी बढ़ाए जाने की संभावना है…
गर्लोगों को ठंडा पानी मिलना चाहिए. इसे ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों पर वाटर कूलर उपलब्ध होने चाहिए. सभी वाटर कूलर 15 अप्रैल से शुरू कर दिए गए हैं ताकि ठंडा पानी मिल सके…”