सोनभद्र के राकेश कुमार उमर “अखिल भारतीय ओमर-उमर वैश्य महासभा” के राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित

अरूण पांडेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। अखिल भारतीय ओमर- उमर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित। घोरावल नगर निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार उमर राजस्थान के खाटू श्याम धाम में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महासम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए हैं जिससे पूर्वांचल के ओमर उमर वैश्य समाज में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि 17 एवं 18 मार्च को राजस्थान स्थित खाटू श्याम के वृंदावन धर्मशाला में अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महासभा का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर कानपुर के अजय कुमार गुप्ता एवं महामंत्री पद पर घोरावल सोनभद्र के राकेश कुमार उमर तथा कोषाध्यक्ष पद पर कानपुर के दीपक कुमार ओमर निर्वाचित घोषित हुए। अखिल भारतीय युवजन संघ के सांस्कृतिक मंत्री पद पर सोनभद्र के धीरज कुमार तथा महिला परिषद में सोनभद्र की सरिता गुप्ता सांस्कृतिक मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित हुई निर्वाचित पदाधिकारी बृहस्पतिवार को घोरावल लौटने पर जोरदार आतिशबाजी तथा मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार ने समाज हित में कार्य करने तथा सामाजिक समरसता एवं महिला एवं युवाओं के विकास के लिए कार्य योजना बनाये जाने की बात कही। राकेश कुमार को राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित होने पर क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष नंदलाल उमर, डॉ कमलेश कुमार, महामंत्री कृष्ण चन्द्र कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार, घोरावल तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष प्रयाग दास एडवोकेट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा घोरावल मंडल अध्यक्ष सीमा गुप्ता, कैलाश प्रसाद, कृपा शंकर, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य लोगों ने स्वागत करते हुए समाज के विकास और सामाजिक जागरूकता की आशा व्यक्त किया है।

Leave a Reply