रामनवमी त्योहार पर रामनवमी अखाड़ा जुलूस के साथ हुआ सम्पन्न : चांदन

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास का सभी पंचायतों के लगभग सभी घरों, एवं मंदिरो में रामनवमी को लेकर हनुमान भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ विधिपूर्वक महावीर स्वामी का विधिवत पूजा पाठ कर हनुमान पताका लहराया। पूजा-पाठ का दौर सुबह से शाम तक चलता रहा।इसके लिए बाजारों रामनवमी ध्वजा की खूब बिक्री के साथ साथ मिठाई औऱ पूजा सामग्री की भी बिक्री हुई। ख़ास कर आज के दिन सभी बजरंगबली मंदिरों रामनवमी ध्वजा लगाया जाता है। ज्ञात हो कि रामनवमी के अवसर पर चांदन मुख्य समारोह बस स्टैंड,गांधी चौक के साथ चैती दुर्गामंदिर में होती है। इस अवसर पर चांदन बाजार के सनातन जागृति मंच एवं बजरंग दल के भक्तों द्वारा देर शाम तक अखाड़े का आयोजन किया। इस आयोजन में लाठी,तलवार,गदा औऱ आग के साथ अन्य तरह का करतब दिखाया। जहां अखाड़ा समारोह देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। वहीं आखाड़ा जूलूस गांधी चौक से शुरू होकर सम्पूर्ण बाजार सहित कस्तूरवा गली,बस स्टैंड होते हुए उच्च विद्यालय मैदान पर कई घंटे कार्यक्रम के बाद पुनः दुर्गामंदिर जाकर इसका समापन किया गया। आधुनिक हथियार से लैस होकर लोगों ने कई तरह की कलाबाजी भी किया।जिसका लोगो ने भरपूर आंनद उठाया। इस दौरान हजारो की संख्या में युवाओं का जत्था जय श्री राम के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे थे। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सनातन जागृति मंच के अध्यक्ष चिंरजीवी कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार सचिव गौरव कुमार आदि के साथ बजरंग दल के अध्यक्ष सौरभ कुमार,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष नसीम खान,रविंद्र कुमार,मनोज पासवान,सहित अन्य पुलिस बल के अलावे बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य भी लगातार भीड़ पर निगरानी रखने मुस्तैद रहे। जबकि सनातन धर्म के पूर्व अध्यक्ष हां ओमप्रकाश वर्णवाल, हरे कृष्ण पांडेय, प्रिंस प्रकाश वर्णवाल,रंजन उर्फ पप्पू वर्णवाल,राजेश बरनवाल मिस्त्री,मुकेश साह,अमरेश कुमार,शुभम कुमार,बिक्कू कुमार
बिक्की पोद्दार,केशव कुमार, नरेंद्र मिस्त्री, आनंद कुमार, बैजनाथ यादव, मिथिलेश शर्मा, रितेश शर्मा, चंदन पांडेय, रामलाल कापरी, नरोत्तम पांडेय, झुनझुन पांडेय, मुकेश शर्मा, आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर रामनवमी त्योहार के अवसर पर आयोजित अखाड़ा जुलूस शांति पुर्ण तरीके से संपन्न कराया। वहीं इस मौके पर रामनवमी त्योहार पर घरो में बजरंगी ध्वजा के बारे में पंडित बिपिन चन्द पांडेय का कहना है कि अपने घरों में बजंरग वली का ध्वजा लगाकर हम अपना,अपने परिवार का और सम्पूर्ण देश की रक्षा की जिम्मेदारी बजरंग बली को सौंप देते है।औऱ वही हमारी रक्षा करते है।