रामगढ़ विधानसभा के रिक्त सीट पर उपचुनाव की घोषणा। 27 फरवरी को होगी मतदान एवं 2 मार्च को आयेंगे नतीजे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने की घोषणा।

समाज जागरण , श्रवण कुमार सिंह ,ब्यूरो चीफ ,रामगढ़ झारखंड। रामगढ़ विधान सभा के खाली हुए सीट पर उपचुनाव कराने को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दीया है। 7 फरवरी 2023 को नामांकन, एवं 8 फरवरी को स्कूटनी ,10 फरवरी को नाम वापसी , तथा 27 फरवरी 2023 को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है वही 2 मार्च 2023 को मतदान की मतगणना होगी । जिसकी घोषणा केंद्रीय चुनाव आयोग ने करते हुए तारीखो पर मुहर लगा दी है। उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की बड़ी जिम्मेदारी केंद्रीय निर्वाचन आयोग की देखरेख में राज्य सरकार (झारखंड ) एवं झारखंड जिला प्रशासन की कंधों पर होगी। गौरतलब हो कि रांची में खेली जा रहीआईपीएल मैच गोली बारी कांड हुआ था , जिसमें कांग्रेस पार्टी की निवर्तमान विधायक श्रीमती ममता देवी को आरोपी बनाया गया था। जिसमे न्यायालय ने 13 दिसंबर 2022 बड़ी फैसला सुनाते हुए आरोपी निवर्तमान विधायक ममता देवी को न्यालालय ने दोषी करार पाया था । न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता करने के बाद रामगढ़ विधानसभा से इनकी सदस्यता रद्द कर दी थी ।जिसके उपरांत रामगढ़ विधानसभा सीट पर विधायक का पद रिक्त था उस रिक्त पद पर उपचुनाव कराई जानी है। जैसे ही चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की वैसे ही क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ चुनावी जीत के लिए कमर कसना शुरु कर लिया है। जल्द ही सभी पार्टियां अपनी अपनी उम्मीदवारों की नाम का घोषणा करेंगे जिसके लिए उम्मीदवारी अंदर खाने में तय की जा रही। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत सुनिश्चित कराने के लिए मैदान में तुर्क का इक्का फेंकना शुरू कर दिया है। और अपनी अपनी पार्टी की उपलब्धि जनता के समक्ष रखेंगे । अब आगे यह देखना है कि किस पार्टी के पाले में रामगढ़ उपचुनाव की सीट पर विजय पताका फहराने में सफल होगी । सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे करने से पिछे नहीं रहेंगे।