
▪️ मेजबान चक्रधरपुर मंडल ने ओवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया
बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण जिला संवाददाता
स्थानीय दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित उच्च विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय भारत स्काउटस एवं गाइड्स की वार्षिक 32वां जिला शिविर एवं रैली का समापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। शुक्रवार शाम कैंप एवं रैली का समापन ग्रैंड कैम्प फायर के साथ हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउटस एवं गाइडस चक्रधरपुर मंडल डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा मौजूद थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से कैंप फायर प्रज्जवलित करने के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न इकाइयों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरी। झिलमिलाते रोशनी के बीच झारखंडी लोक नृत्य, नागपुरी नृत्य, संबलपुरी नृत्य, मराठी गोंडल नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति शमा को बांधे रखा। सैक्सोफोन के द्वारा गाने की प्रस्तुति सहित अन्य कई मनमोहक कार्यक्रम को उपस्थित लोगों ने काफी सराहा। इसके पश्चात सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब हो इस जिला कैंप एवं रैली में मेजबान चक्रधरपुर मंडल ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर मंडल भारत स्काउटस एवं गाइड्स के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। मालूम हो कि इस शिविर में आदित्यपुर, बंडामुंडा, चक्रधरपुर, झारसुगडा, सीनी, टाटानागर,खडगपुर, गार्डेनरीच (कोलकाता ) राँची आदि स्थानों से कुल 480 स्काउटस गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स, लीडर्स एवं वेटरन्स आदि ने भाग लिया।समापन समारोह एवं कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर गति शक्ति राजीव गुप्ता, दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो ) उपाध्यक्ष श्रीमती रुचिका गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अश्वनी कुमार, वरिष्ठ मंडल दूरसंचार प्रबंधक नीलमाधव दास, वरिष्ठ मंडल वित्तीय प्रबंधक रविंद्र योगेश साह, वरिष्ठ मंडल विद्युत ( परिचालन ) अभियंता ललित कुमार साहू, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनोज कुमार, मंडल वित्तीय प्रबंधक हेमंत मधुर, मंडल दूरसंचार अभियंता सत्यम कुमार मण्डल समेत चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।