समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
धनतेरस के अवसर पर गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लाह के साथ रंगोली एवं दिया सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैयालाल पटेल ने आकर्षक उपहार के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापक अध्यापिकाओं एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक बधाई दिए। विद्यालय के प्रबंध निदेशिका प्रमिला देवी ने भी उपस्थित सभी को मंगल आशीष प्रदान किया और दीपावली की हार्दिक बधाई दी। विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सभी छात्र- छात्राओं ने जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने-अपने कक्षा अध्यापक एवं कक्षा अध्यापिका के सानिध्य में अद्भुत कला का परिचय दिया, जिन्हें देखकर उपस्थित समस्त अतिथि गण विस्मित हो गए। इस प्रतियोगिता में चारों सदन ने अपने-अपने कला कौशल को प्रस्तुत किया ।दिया सजावट प्रतियोगिता में कलाम सदन प्रथम, राधाकृष्णन सदन द्वितीय एवं स्वामी विवेकानंद सदन तृतीय स्थान पर रहे। जबकि रंगोली प्रतियोगिता में भी कलाम एवं राधा कृष्ण क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर अपना परचम फहराया तथा तृतीय स्थान पर आर्यभट्ट सदन के बच्चों ने बाजी मारी। बच्चों के इस अद्भुत कला कौशल को देखकर सभी सदन इंचार्ज अत्यंत प्रसन्न दिखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने दीपों का त्योहार दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए समस्त बच्चों को जीवन में छिपे अंधकार को दूर कर प्रकाशमय जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान किया। उपर्युक्त कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह ,उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।