रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना भवन में आज वार्ड सदस्य संघ की बैठक

दैनिक समाज जागरण अररिया प्रभारी इस्तेखार आलम

आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष #श्रीनीरजकुमारझा जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में मुझे आमंत्रित किया गया और सभी वार्ड सदस्यों के आह्वान पर मुझे मुझे वार्ड सदस्य संघ रानीगंज का प्रखंड संरक्षक बनाया गया।इस बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्य संघ प्रखंड उपाध्यक्ष कुंदन कुमार महतो,देवकिशोर राम-प्रखंड सचिव,सुनील कुमार साह उप मुखिया कोशकापुर उत्तर,मोहम्मद अजीम,तिलीया देवी,चंद्रिका देवी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्यगण इस बैठक में उपस्थित हुए। पंचायती राज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।