*राशन कार्ड बनाने को लेकर लाभुक एक साल से लगा रहे हैं कार्यालय का चक्कर*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह


चान्दन/बांका:-एक तरफ सरकार कह रही है देश के कोई भी गरीब परिवार सरकारी खाद्यान्न से वंचित नहीं रखा जाएगा , सभी को अनाज दिया जा रहा है बावजूद चान्दन प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे योग्य लाभुक है जो सालों से राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अब तक उन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन सका है। ताज़ा मामला असुढ़ा पंचायत के महिला लाभुक कुसिया देवी, पति भुवनेश्वर राय, मुकेश मोदी, पिता दशरथ माथरी, चान्दन पंचायत निवासी असगर अली सहित दर्जनों लाभार्थी सोगवार को प्रखंड कार्यालय राशन कार्ड की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे तो कर्मचारी और अधिकारियों ने डांट डपट कर ऑफिस से भगा दिया। इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि राशन कार्ड बनाने को लेकर सभी लोग सालों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और अमानवीय व्यवहार के कारण अब तक हमलोगों का राशन कार्ड नहीं बन सका है। महिलाओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नया राशन कार्ड बनवाए जाने को लेकर पात्र लाभुक से प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया था।
निर्देश के आधार पर हम सभी सैकड़ों लोग फॉर्म भर कर सभी कागजात के साथ आरटीपीएस काउंटर पर पूरे दिन भूखे प्यासे लाइन में खड़े होकर आवेदन पत्र जमा किया था। परंतु, अभी तक राशन कार्ड निर्गत नहीं हुआ है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक हम लोगों को राशन कार्ड निर्गत करने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे इस बढ़ती मंहगाई से हम गरीब परिवार को जैसे तैसे गुजर बसर करने को मजबूर हैं। अब तक सरकारी राशन से वंचित रखा गया है। प्रखंड कार्यालय पहुंचकर राशन कार्ड निर्गत करने के संबंध में पूछताछ की जाती है तो अधिकारी सही जानकारी देने के बदले झुठा आश्वासन देकर लौटा दिए जा रहे हैं।