राष्ट्रीय लोक अदालत में 2517 मामलों का किया निष्पादन
-बीएसएनल से 6 करोड़ 90 लाख का सेटलमेंट हुआ


कटिहार। व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुआ। जिसका विधिवत शुभारंभ डीएलएसए अध्यक्ष जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी और डीएलएसए उपाध्यक्ष जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बारसोई सहित कटिहार न्यायालय परिसर में कुल 19 बेंच बनाए गए थे। जिसमें प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी के साथ एक पैनल अभियुक्त मौजूद थे।डीएलएसए सचिव सह एडीजे अनिल कुमार राम ने मिशन 1101 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज के निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायिक अधिकारियों के साथ बार एसोसिएशन ने भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जायसवाल ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी अधिवक्ताओं का अधिक से अधिक सुलहनिय वादों का निष्पादन हेतु विशेष रूप से दिशा निर्देश दे दिया गया है।
न्यायालय परिसर में अपने मुकदमा को समाप्त कराने आए लोगों की काफी भीड़ थी। जिसके लिए जिला जज के निर्देश पर आए लोगों के लिए सुरक्षा सहित शुद्ध पानी व मेडिकल की सुविधा उपलब्ध थी।डीएलएसए अध्यक्ष सह जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी अपने टीम के साथ प्रत्येक बेंच का घूम घूम कर जायजा ले रहे थे।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के कुल प्री लिटिगेशन के 1648 मामले और न्यायालय में लंबित कूल 869 मामले केस का निष्पादन हुआ। बैंक व बीएसएनल से लगभग 6 करोड़ 90 लाख रुपए का सेटलमेंट हुआ। जो पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत की तुलना में 15% अधिक है। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कुल 2517 मामलो का हुआ निष्पादन हुआ।
आयोजित राष्ट्र लोक अदालत के दौरान सबसे अधिक भीड़ न्यायालय स्थित कोर्ट के अलावा बैंक , विद्युत, रेलवे के बेंच में नजर आई। वही अपने वादों के निष्पादन के लिए न्यायालय में आए लोग काफी संतुष्ट नजर आए।
राष्ट्र लोक अदालत के संबंध में सीजेएम रंजीत प्रसाद ने बताया कि लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता में और डीएलएसए सचिव सह एडीजे अनिल कुमार राम के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारी द्वारा पूर्व से ही काफी मेहनत किया जा रहा था।जिसका परिणाम आज हम सबके सामने है। जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर बेंच में प्रधान न्यायाधीश बिरेंद्र कुमार मिश्रा, एडीजे साहब कौशर , सत्यनारायण लाल सहंनजी, समरेंद्र गांधी, सीजेएम रंजीत प्रसाद , एसीजेएम तेज प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार पांडे , एसडीजेएम प्रवीण कुमार मालवीय, रेलवे मजिस्ट्रेट राम मनोहर चौधरी न्यायिक पदाधिकारी नेहा सिंह, विकास कुमार सिंह, सननी कुमार, राहुल कुमार वर्मा, सूरज प्रकाश ,अमन कुमार, योगिता श्री , प्रियंका कुमारी, पिंकी कुमारी , किरण कुमारी व पैनल अधिवक्ता मौजूद थे।उद्धाटान समारोह में सीडब्लूसी सदस्य सह वरीय अधिवक्ता प्रवीण कुमार झा,अधिवक्ता जिम्मी कुमार अग्रवाल,संजय पौद्धार आदि ने भाग , लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य प्रधान लिपिक आशीष कुमार झा ने किया। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में डीएलएसए के विजय कुमार, सिंटू कुमार, निशा कुमारी की अहम भूमिका रही।