*राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से प्रभावित किसान कल करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन*

दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी*

चोलापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित केराकत तहसील के किसान मुआवजा न दिए जाने व टोल प्लाजा ढेरही बलरामगंज वाराणसी पर हो रही अवैध टोल टैक्स के वसूली के विरोध में 23 मार्च को विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। मांग पत्र पर कोई कार्रवाई न करने व समय सीमा 20 मार्च समाप्त होने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है।

          राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित केराकत तहसील के किसानों ने मुआवजा जब तक नहीं मिल जाता व अधूरी सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक टोल प्लाजा पर अवैध रूप से हो रही वसूली को बंद करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई के लिए 20 मार्च का समय सीमा निर्धारित किया था। ऐसा नहीं होने पर 23 मार्च को ढेरही बलरामगंज टोल प्लाजा पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। समय सीमा 20 मार्च बीत गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभावित क्षेत्रीय किसानों ने  विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इस संबंध में किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता अजीत सिंह ने बताया कि मुआवजा मिलने व अधूरी सड़क का निर्माण जब तक नहीं हो जाता तब तक अवैध रूप से हो रही टोल वसूली को बंद करने के लिए एनएचएआई को किसानों ने ज्ञापन सौंपा था लेकिन निर्धारित समय सीमा 20 मार्च बीत गया कोई कार्रवाई नहीं हुई। 23 मार्च को टोल प्लाजा पर किसान व आम जनमानस  विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे इसकी सारी जिम्मेदारी एनएचएआई  और शासन प्रशासन  की होंगी ।

Leave a Reply