दैनिक समाज जागरण,शशि भूषण महतो (संवाददाता चांडिल)
चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी गांव के रैय्यतदारो ने डैम निर्माण में अधिगृहित कर गोदाम बनाए जमीन का भुगतान करने की मांग को लेकर रविवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो से मिला तथा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के दाँया तट शिविर के द्वारा कार्यालय एवं आवासीय कॉलोनी ,गोदाम का निर्माण हेतु पिछले 40 वर्ष पहले जमीन का अधिग्रहण किया गया था। लेकिन आज तक रैयतों को जमीन का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया। स्वर्णरेखा बांध प्रमंडल संख्या -2 के कार्यपालक अभियंता के द्वारा उक्त भूमि के अधिग्रहण हेतु अधियाचना विशेष- भू -अर्जन कार्यालय स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल का दिया गया है।राशि के अभाव में भू-अर्जन द्वारा अधिघोषणा नहीं किया जा रहा है। 15 जुलाई को राशि प्राप्त न होने के कारण भू- अर्जन का प्रक्रिया व्ययगत (लेप्स) हो जाएगा। रैयतों ने कहा कि विभाग आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराएं ताकि रैयतों को अधिगृहीत जमीन का मुआवजा का भुगतान हो सके। मौके पर कमल महतो ,सुभाष महतो, धनंजय महतो ,अमीन महतो, काला चांद महतो आदि उपस्थित थे।