राजमहल परियोजना में रसुख के बल पर क्षेत्रीय प्रबंधक परचेज का फिर से पदस्थापन

समाज जागरण
गोड्डा
ईसीएल राजमहल परियोजना में कार्यरत क्षेत्रीय प्रबंधक परचेज विभाग के पद पर सुधांशु शेखर जिनका तबादला केंद्रीय नीति के अनुरूप पूर्व में ही हो चुका था परंतु अपने ऊंची पहुंच एवं रसूख के बल पर कुछ वर्षों के बाद ही ईसीएल राजमहल परियोजना में पदस्थापित हो जाते हैं इनका कई बार स्थानांतरण ईसीएल राजमहल परियोजना से हो चुका है परंतु अपनी ऊंची पहुंच और रसूख के बल पर पुनः परियोजना में बार-बार पदस्थापित हो जाते हैं ज्ञात हो की स्थानांतरण एवं पदस्थापन को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला उजागर होता रहता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुधांशु शेखर को ईसीएल राजमहल परियोजना में पांचवा बार पदस्थापन हो चुका है जो इन दोनों चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों का कहना है कि राजमहल परियोजना में उनके कार्य के तरीकों में मनमानीपन से लोग काफी नाराज है वही बुद्धिजीवी वर्गों के द्वारा मांग की जा रही है कि ऐसे अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन की उच्च स्तरीय जांच करवाकर कार्रवाई की जाए

Leave a Reply