निर्धारित समय तक आवास पूर्ण न करने वालो से होगी वसूली: बद्रीप्रसाद वर्मा

अटेसुआ और चंदापुर मे बीडीओ हरहुआ ने अपूर्ण आवासो का किया निरीक्षण
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
बीडीओ हरहुआ बद्रीप्रसाद वर्मा ने ग्रामपंचायत अटेसुआ तथा चंदापुर मे रविवार को अपूर्ण सीएम तथा पीएम आवास के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामप्रधान मटरू यादव और कुमेश प्रसाद भी साथ मे रहे।

निरीक्षण मे चंदापुर मे वर्ष 24-25 का शाहजहां पत्नी जब्बार का प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण पाया गया । बीडीओ ने इसे चेतावनी देते हुए तीन दिवस मे छत ढलवाने के निर्देश दिए।
अटेसुआ मे मुसहर बस्ती मे तीन मुख्यमंत्री आवास अपूर्ण मिले। बीडीओ हरहुआ ने संजय पुत्र सचाऊ, सुक्खू पुत्र ब्रह्मचारी तथा पूनम पत्नी बेचू को एक सप्ताह मे आवास पूर्ण करने की चेतावनी दी।
बीडीओ हरहुआ ने लाभार्थियो को आगाह करते हुए कहा कि निर्धारित समय मे आवास पूर्ण न करने की स्थिति में आवास की पूरी धनराशि मय दंड ब्याज के वसूल करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रधान मटरू पहलवान ने निर्धारित समय सीमा के भीतर आवासो को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामविकास अधिकारी विनोद यादव , ग्रामप्रधान मटरू यादव, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि कुमेश इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply