स्वस्थ मुँह के लिए दांतों की नियमित जाँच जरूरी

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सीएचसी हाथी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर( प्रथम) में ‘फ्री डेंटल चेक अप’ का आयोजन किया गया जिसमें 101 बच्चों के मुँह ,दांत की जाँच की गई।
उक्त जांच कैम्प में डेंटल सर्जन जितेश नारायण राय ने कहा कि ‘स्वस्थ मुंह है सेहत का आधार ‘को लेकर दांतो की नितमित चेक अप ,देखभाल करना जरूरी है।दाँत रहेगा मजबूत तो स्वाद मिलेगा भरपूर इसलिए सभी बच्चे ,अभिभावक नियमित रूप से साफ सफाई करें।
हेडमास्टर सत्येंद्र नारायण त्रिपाठी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस बच्चे की दांत चमकता दिखेगा उसको विद्यालय द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा। बच्चे दांतो को चमकाएं और स्वस्थ बनें।
डेंटल चेक अप कैम्प में डेंटल हैजिनिस्ट रोहिणी शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बरेमा उपकेंद्र सीमा वर्मा ,वार्ड ब्याय सत्येंद्र कुमार शिक्षक अजीत कुमार ,शिक्षा मित्र बृजेश कुमार मौर्य ने सहयोग किया।
हेडमास्टर ने चिकित्सक टीम को स्वागत के साथ बधाई दी।

Leave a Reply