रामेश्वर (वाराणसी)
क्षेत्र पंचायत सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी के ग्राम सचिवालय के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उसके त्वरित निस्तारण आदि के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी । चौपाल में मौजूद लोगों को सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं मिलने वाली लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल में एएनएम स्वास्थ्य केंद्र व बारात घर बनाने का मुद्दा छाया रहा। चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि के बारे में अपने समस्याएं बताई गई। कृषि विभाग से फुलझार पटेल के द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। ग्राम विकास अधिकारी श्याम नारायण ने सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों के समक्ष विस्तृत ढंग से जानकारी दी गई। उन्होंने समूह से जुड़े सुविधाओं व लाभ के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। इस मौके पर जगापट्टी व परसीपुर के प्रधानाचार्य ने निपुण शिक्षा के बारे में लोगों को बताया। चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग ,बिजली विभाग सहित तमाम विभाग के लोग शामिल थे। इस मौके पर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी श्याम नारायण, लेखपाल शाहिदा बानो, सतीश कुमार सरोज, प्रदीप कुमार माली, लालजी माली, रामबली राम, अब्बास अली, अवधेश यादव ,राजपति सिंह, शशि कुमार पासवान, बृजेश कुमार सरोज, उर्मिला देवी, कुसुम यादव, बंदना देवी, सपना देवी, सुदामा, मनाऊ देवी, नीलम, सुभाष माली, रामू यादव, लालजी यादव, पलटू यादव,कमला यादव सहित तमाम लोग शामिल थे।