ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्र की समस्या के साथ मिला
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार के नेतृत्व में अजगरा विधायक टी0राम के आवास पर पहुंचकर कुशल क्षेम जानकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने समस्याओं को सुना और अधिकारियों से मोबाइल वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण किया।
विधायक अजगरा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता में है जल्द ही समस्याओं का निराकरण मेरे द्वारा किया जाएगा।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने विधायक को हरहुआ क्षेत्र के विकास कार्यक्रमो व कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी प्रगति से अवगत कराया।
ज्ञातव्य हो कि विधायक माननीय त्रिभुवन राम के ज्येष्ठ पुत्र रोमिल सिंह के निधन के पश्चात लखनऊ में तेरहवीं का आयोजन किया गया था जिसमें विधायक जी के सभी परिवारीजन शामिल होने चले गए थे। क्षेत्र के लोगों ने ऐसे दुःख की घड़ी में विधायक जी के दुःख के साथ रहे। यहाँ तक कि लखनऊ तेरहवीं में जाकर प्रधान शामिल हुए थे।
आज मंगलवार को विधायक टी0राम जी के आवास पर पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा, प्रधान प्रतिनिधिमंडल संजय कुमार ,प्रधान अहिरौली खरपत्तू प्रधान सरैया रामनरेश, प्रधान मोहनपुर संजय सिंह पटेल, प्रधान प्रतिनिधि भटौली राजनारायण पटेल, अटेसुआ रोशन राजभर , औरा रणजीत कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल रहे।