रिमझिम बारिश से बढ़ा ठंड का प्रकोप, जनजीवन प्रभावित*

दैनिक समाज जागरण मुस्कान खान
जनपद बिजनौर नजीबाबाद/साहनपुर मौसम के बिगड़े मिजाज से सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन प्रभावित रहा। सड़कों में पानी जमा होने से मिट्टी की दल दल होने से वाहनों व लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल रहा है। शुक्रवार की सुबह 7 बजे से ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम वर्षा होने ऊपर से सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जिस कारण आज लोग लिहाफ ओढे घरों में ही छुपे रहने से, मुख्य बाजारों और मोहल्ललो में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानों पर सर्दी से बचने के लिए दुकानदार आग जलाकर तापते हुए ग्राहक आने का इंतजार करते रहे लेकिन ग्राहक नहीं आने के कारण बाजारो में वीरानी छाई रही मौसम विभाग ने लगभग तीन दिन की बारिश का अनुमान लगाया है

Leave a Reply