फारबिसगंज ।
जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अररिया के कार्यकारणी समिति बैठक 24.4.2024 दिन बुधवार समय 11 बजे सुबह
फारबिसगंज राजद कार्यालय में है । बैठक में जिला राजद के सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं पंचायत के सभी पदाधिकारी शिरकत करेंगे। अररिया जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महानंद विभु ने कहा कि इस बैठक में अति पिछड़ा समाज के उन सभी से भी आग्रह है कि जो राजद के किसी भी विंग में है अति पिछड़ा से आते है इस बैठक में भाग लेंगे।साथ ही पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व सांसद , वर्तमान प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता दल शहनवाज आलम
प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ,जिला अध्यक्ष राजद,
जिला प्रभारी राजद ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अररिया को भी बैठक में आने का निमंत्रण दिया गया है।
अररिया जिला भी अति पिछड़ा जिला में शामिल है।लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।