राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद एवम
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम को राजद का सिंबल
मौके पर उनके साथ थे बड़े भाई जनाब मुकीम साहब और पोलो झा
पटना/डा. रूद्र किंकर वर्मा।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 09 अररिया लोकसभा चुनाव के लिए सीमांचल के गांधी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मरहूम तस्लीम साहब के छोटे साहबजादे पूर्व मंत्री सह जोकीहाट से आर जे डी विधायक जनाब शाहनवाज आलम को पटना आवास पर राजद का सिंबल सौंपा। इस मौक़े पर उनके साथ तस्लीम बाबू के बड़े पुत्र सह शाहनवाज आलम के सबसे बड़े भाईजान जनाब मुकीम साहब और उनके अब्बा के करीबी रहे पार्टी के मज़बूत स्तंभ पोलो झा जी मौजूद रहे। पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद एवम तेजस्वी ने सबों को मुंह मीठा करा कर विदा किया।
इधर सिंबल लेकर अररिया जिला सीमा घुसे शाहनवाज का राजद सिपाहियों, कार्यकर्ताओ,महागठबंधन से जुड़े नेताओं और सहयोगियों ने भव्य स्वागत किया।