पटना में सड़कें बनी समंदर, पहली बारिश में एक्सपोज़ हुई राजधानी, लोग बोले- ना दिशा बदली ना दशा

दैनिक समाज जागरण/पटना डेस्क

मानसून आने के चलते आधा हिंदुस्तान जल तांडव से बेहाल है. असम से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक जल प्रलय की तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही है. सड़के समंदर बन गई है।

सैलाब का सितम ऐसा ही कि नदिया लबालब हो गई है. बिहार की बात करें तो राजधानी पटना के बोरिंग रोड पर भारी जलजमाव के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जल जमाव के चलते लोगों को घुटने तक भरे पानी से गुजरना पड़ रहा है. बातचीत में लोगों ने कहा कि बच्चों का स्कूल आज खुला है लेकिन घुटने तक पानी भरे होने के चलते वो स्कूल नहीं जा सके. अब मजबूरी में बाहर नकलना पड़ रहा है क्योंकि जरूरत की चीजें तो लानी ही पड़ेंगी।