समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
आज रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने अपना 45 वीं जन्म दिन रोहनिया कार्यालय पर जनता दर्शन कर मनाया।वही उनके जन्म दिन पर कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल और मानस कुमार सिंह ने केक काट कर मनाया।वही विधायक ने कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में क्षेत्र से लोगो की समस्या सुनने और उसके निदान के लिए कार्य किया।अपनी समस्या लेकर पहुंचे लोगों ने कहा हमारे विधायक की यही तो खास बात है जो हमारे समस्या को पहले निदान के लिए हमेशा प्रयास रत रहते है जिसका जीता जगता सबूत है कि आज अपने जन्म दिन पर हमारी समस्या का निदान का कार्य कर रहे है।सुनील पटेल ने कहा जनता की सेवा करने का मौका मिला है जो हम जीजान से कर रहे उनके खुशी में ही हमारी खुशी है।उनके हर समस्या के निदान के लिए दिन रात मेहनत करता रहूंगा।कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता सहित कार्यालय के लोग शामिल रहे।