साइबर फ्रॉड का 2 लाख 31 हजार 798 रूपया कराया गया वापस
मनोज कुमार,रोहतास ब्यूरो दैनिक समाज जागरण
रोहतास जिला में अपराधियों की व गंभीर कांडों का उद्भेदन कर कई अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बुदरा थाना (कैमुर) कांड सं.-401/24 दिनांक 26.1024,धारा 103(1)/307/3(5) भा०न्या०सं० व 27 आर्म्स एक्ट में अप्राथमिकि अभियुक्त डेहरी नगर डिलिया निवासी सतेन्द्र कुमार चौधरी,मनोज चौधरी को मंगलवार को सासाराम से गिरफ्तार की गयी है। जिसने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करत हुए अन्य दो संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान की है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सतेन्द्र कुमार चौधरी की निशानदेही पर इन्द्रपुरी थाना कांड सं०- 50/24 में चोरी किये गए लैपटॉप डीएभीआर आदि सामान बरामद किया गया। इसके अलावा उसके सासाराम स्थित आवास से चोरी के कई सामान बरामद किया गया है। जिसमें एक चोरी का अपाची मोटरसाईकिल व कई चोरी का टी०वी० बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के द्वारा इन्द्रपुरी थाना के अन्य तीन (03) गृहभेदन के काडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। वहीं नासरीगंज थाना कांड सं०- 210/24, दिनांक 30.06.24 धारा 302/120बी/34 भा०द०वी० व 28 (1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट में अप्राथमिकि अभियुक्त व सूटर अंकित राय को भोजपुर जिला के नवादा थाना अंतर्गत बस स्टैन्ड के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। पुछ-ताछ के उपरान्त इन्होंने अपने सहयोगी गोल्डन दूबे के बारे में बताया जो कि अभी फरार चल रहे हैं तथा सात अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। करगहर थाना कांड सं०- 258/24 दिनांक 11.09.2024, धारा 309 (4) 127(1)/3 (5)/ बी०एन०एस० का सफल उद्भेदन किया गया है। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी नोखा रघुनाथपुर निवासी जयमंगल कुमार पिता इन्द्रदेव सिंह, करहगर रामपुनरेश निवासी कुन्दन कुमार पिता-सुनिल कुमार चौधरी, करहगर रामपुनरेश निवासी उमा कुमार पिता-चैत चौधरी को गिरफ्तार कर लूट गए मोबाईल व उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं०-BR24AN0281 व इस घटना में प्रयोग किए गए हथियार (देशी कट्टा) बरामद किया गया। सभी अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। करगहर थाना कांड सं०-258/24 दिनांक 11.09.2024, धारा 309 (4)/127(1)/3 (5)/ बी०एन०एस० में प्रयुक्त हथियार को गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सासाराम मुफसिल थाना क्षेत्र के सिता बिगहा गांव के सोनू कुमार पिता धनजी चौधरी सासाराम के घर से हथियार बरामद किया गया। जिसके आलोक में सोनू कुमार को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध सासाराम मुफसिल थाना में कांड सं०- 448/24 दिनांक 25.10.24 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया व उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। सासाराम नगर कांड सं०- 877/24 दिनांक 28.10.24, धारा- 304(2) बी०एन०एस० व सासाराम नगर सासाराम नगर थाना कांड सं०-878/24 दिनांक- 28.10.24 धारा 304(2)/82 बी०एन०एस० में संलिप्त अपराधकर्मियों को कोढ़ा गैंग के अपराधकर्मियों के रूप में चिन्हित किया गया है तथा गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। नोखा थाना कांड सं०- 407/24, का सफल उद्भेदन कर इस कांड में संलिप्त चार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी है। रोहतास साइबर थाना के द्वारा धनतेरस के दिन साइबर फ्रॉड का 2 लाख 31 हजार 798 रूपया वापस कराया गया।