रोमांचक फाइनल मुकाबले में मोढ़ भदोही को हरा मिर्जापुर बना चैम्पियन



कटरा।
क्षेत्र अन्तर्गत कुड़ी ईटहरा में 1 जनवरी से प्रारंभ स्व पियारी देवी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें संस्करण का फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को 12:00 बजे दिन से खेला गया।टॉस रिंकू दुबे द्वारा उछाला गया मोढ़ भदोही ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पाली में बल्लेबाजी करने उतरी खैरा मिर्जापुर की पूरी टीम 129 रन बनाकर 18 ओवर 2 गेंद में आल आउट हो गई। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए मोढ़ के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए बल्लेबाजी की लेकिन बाद के ओवरों में खैरा मिर्जापुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की बेहद रोमांचक और लो स्कोरिंग मैच में बेहद करीबी मुकाबले में 17 रनों से खैरा मिर्जापुर ने 18 ओवर में मोढ़ को आल आउट करते हुए जीत दर्ज की।आयोजक सुनील पाण्डेय ने बताया फाइनल मुकाबले के लिए खैरा मिर्जापुर और मोढ़ भदोही आमने-सामने रही जिसमें प्रथम विजेता खैरा मिर्जापुर को 51000 रुपए ट्रॉफी चन्द्र प्रकाश तिवारी गोरे और कमला मिश्रा के हाथों दिया गया और द्वितीय विजेता मोढ़ भदोही को 31000 रुपए ट्रॉफी शिवचंद शुक्ल के हाथों दिया गया।दोनों टीमों को 14 जनवरी से ही रहने खाने और ड्रेस की व्यवस्था के साथ पियारी देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के प्ले ग्राउंड पर ही रखा गया था जहां से सुबह 11 बजे दोनों टीमें डीजे बैंडपार्टी के साथ मैदान में पहुंचे।
जहां फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ।
मैन ऑफ द मैच खैरा मिर्जापुर के हिमांशू रहे जिन्हें तीर्थराज दुबे द्वारा मिक्सर ग्राइंडर और मैडल देकर सम्मानित किया गया मैन ऑफ द सीरीज के लिए टाइगर मोढ़ को एलईडी टीवी डबलू तिवारी द्वारा दिया गया और विशेष ईनाम रोहित खैरा रोहित यादव को अंकित तिवारी द्वारा दिया गया।

Leave a Reply