राकेश और दादू की ताश कर रही युवा पीढ़ी को बर्बाद

दोपहर से लेकर देर रात तक चलता है राकेश और दादू के ताश का जादू तो क्या कार्यवाही से अछूते रह जाएंगे जुआडी
समाज जागरण
विजय तिवारी

शहडोल
जिले के बुढार अनुभाग के खैरहा थाना क्षेत्र में लंबे समय से पैसे की हार जीत का खेल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिस पर दादू और राकेश का जादू क्षेत्र के युवा पीढ़ी सहित बड़े बुजुर्गों पर भी दिखाई दे रहा है जहां दोपहर 12:00 बजे से लेकर देर रात्रि तक दादू का जादू चलता है तो वही जुए में शिरकत देने बुढार धनपुरी लखवरिया सिरौंजा शहडोल उमरिया डिंडोरी सहित अन्य जिले से भी जुआडियो का जमावड़ा और जब तक खैरहा में एकत्र होकर दादू के जादू से प्रभावित हो रहे हैं प्रतिदिन लाखों रुपए जहां नाल में निकाली जा रही है तो कई लाख दाव में लगाई जा रहे हैं लेकिन सारी चीजों पर गौर करने की बात है कि प्रतिदिन जहां लाखों रुपए बारे न्यारे हो रहे हैं वही स्थानीय पुलिस प्रशासन कोरम पूरा कर इन्हें अपना अभदान दे रही है तभी तो प्रतिदिन दादू का जादू देखने अन्य स्थान सहित अन्य जिलों से भी लोग आ रहे हैं जिन्हें पैसे हर जाने पर इस स्थान में बस एक जुबान में लाखों रुपए ब्याज पर भी उपलब्ध कराया जाता है जिससे पूंजी सहित बड़ी मात्रा में कर्ज में भी जारी आकर अपनी सारी संपत्ति बेचकर भी इनका कर्ज नहीं चुका पाएगा ऐसे अवैध कारोबारी जो युवा पीढ़ी और अन्य घरों को बर्बाद कर रहे हैं इन पर दंडात्मक कार्रवाई कर इन्हें भी कानून कब है दिखाना चाहिए जो अब तक दादू का जादू बंद नहीं होता वही नाम ना बताने की शर्त मैं एक व्यक्ति ने बताया कि जब अखबारों में अवैध कारोबार की खबर प्रशासन की जाती है तो कुछ मुलाजिमों द्वारा दादू के जादू में लगाया गया चौकीदारो के ऊपर कार्यवाही कर कोरम पूरा कर दिया जाता है और उन्हें खुश कर पुनः जादू दिखाया जाता है।

Leave a Reply