रंजीत तिवारी *रामेश्वर वाराणसी*
सहायक आयुक्त सहकारिता सोमी सिंह के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने हरहुआ और आयर धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण मे आयर क्रय केन्द्र पर 68 किसानो से 3009.20 कुंतल खरीद हो चुकी पाई गई ।क्रय प्रभारी दुर्गाप्रसादमिश्र ने बताया कि अभी तक पांच ट्रको मे 1144 कुंतल धान की डिलीवरी भी हो चुकी है।कुल 56 किसानो के खाते मे बिक्री धान का मूल्य भी भेजा जा चुका है।
एडीओ सहकारिता ने निर्देशित किया कि अवशेष किसानो का भुगतान
पीसीएफ से संपर्क करके चौबीस घंटे मे सुनिश्चित करायें। हरहुआ बीपैक्स पर संचालित क्रय केन्द्र के निरीक्षण मे कुल खरीद 19 किसानो से मात्र 1363.20 कुंतल खरीद पाई गई।
केन्द्र प्रभारी अभय कुमारसिंह ने बताया कि अभी तक 1000 कुंतल की डिलीवरी हो चुकी है।केन्द्र पर 1100खाली बोरे अवशेष पाये गये।एडीओ सहकारिता ने केन्द्र प्रभारी अभय सिंह को निर्देशित किया कि धान खरीद मे सप्रयास तेजी लायें और इस सप्ताह के अंत तक कम से कम दो हजार कुंतल खरीद सुनिश्चित करें।
एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने बताया की सभी केन्द्र प्रभारियो को केन्द्र पर और समिति क्षेत्र मे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।निरीक्षण के समय भरत मिश्र , जयप्रकाश पांडेय, दुर्गाप्रसादमिश्र,अभयकुमारसिंह, विकास मिश्र,द्वारिका ,रमेश तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
(फोटो)
