
बहराइच कहीं ढीले तार और लटकते जर्जर पोलो पर ततो कहीं 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन टूटे पोल पर चल रही है। लेकिन विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नानपारा तहसील के उप विद्युत केंद्र सहाबा से रुपईडीहा,बाबागंज, चरदा, जमोग, भवनियापुर सहित कई क्षेत्र में बिजली गई हुई है। हाईवे से जैतापुर गांव की ओर गई11 हजार हाई वोल्टेज लाइन का एक खंभा टूटा सड़क पर गिरा है जिससे तार चार फुट पर लटक आए है। चार दिनों से टूटे पोल के तार सड़क के किनारे-किनारे लटके है जिसके नाते सैकड़ों राहगीरों का आना-जाना प्रति दिन लगा रहता है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। उसके बावजूद भी विभाग ध्यान नही दे रहा है। इस संदर्भ में जेई गुप्ता सीडी गुप्ता का कहना है कि लाइन ठीक कराई जाएगी।