सड़क से दुकानें हटाये जाने के बाद फुटपाथी दुकानदारों ने कार्यपालक अधिकारी से की मुलाक़ात, सौंपा ज्ञापन*


*बाजार समिति के प्रांगण में जल्द ही वेंडर मार्केट बना कर दुकानदारों को किया जाएगा शिफ्ट: कार्यपालक अधिकारी*

*समाजसेवी अरविन्द गुप्ता के नेतृत्व में नगर कार्यालय में कार्यपालक अधिकारी से मिले फुटपाथ दुकानदार*

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार
पलामू (झारखंड) 14 दिसंबर 2023:~छतरपुर नगर पंचायत मुख्यालय में लग रहे सड़क जाम के मद्देनजर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसमें जपला मोड़ चौक को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित फुटपाथ दुकानदारों के सामने दुकानें हटने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। फुटपाथ दुकानदारों की पीड़ा के मद्देनज़र समाजसेवी अरविन्द गुप्ता चुनमून ने पहल करते हुए एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ कार्यपालक अधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार और कार्यपालक अधिकारी विश्वजीत महतो से मुलाक़ात की और दुकानदारों की पीड़ा से उन्हें अवगत कराया और उनसे रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराने का आग्रह किया। वहीं कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार ने नगर पंचायत में आयोजित बैठक में सहानुभूतिपूर्वक दुकानदारों की बातों को सुनते हुए कहा कि जल्द ही बाज़ार परिसर में वेंडर मार्केट बनवा कर सभी दुकानदारों को रोजगार हेतु जगह उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही स्पष्ट कहा कि बढ़ते सड़क जाम की समस्या के मद्देनजर नगर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं समाजसेवी अरविन्द गुप्ता चुनमून ने अधिकारियों से आग्रह किया कि फुटपाथ दुकानदारों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए प्रशासन उन्हें रोजगार हेतु जगह उपलब्ध कराया ताकि दुकानदार सम्मान से जी पाएं। फ़ुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक में मुख्य रुप से कार्यपालक अधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, कार्यपालक अधिकारी विश्वजीत महतो, सिटी मैनेजर मुर्तज़ा अंसारी, समाजसेवी अरविन्द गुप्ता चुनमून, पूर्व वार्ड पार्षद रजनीश कुमार, विकास कुमार,उपेंद्र कुमार, जीतू कुमार, संतोष कुमार, मनोज साव, लव पासवान, बिगन साव, प्रवेश साव, मुकेश कुमार, राजन बरई, बिगन गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अजय गुप्ता, अर्जुन साव, विनोद ठाकुर, शिवपूजन साव, प्रमोद चन्द्रवँशी, नरेश बरई, गुड्डू कुमार, देवलाल प्रसाद, शिवपूजन साव, हरनाथ पासवान, प्रदीप प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।