शासकीय उचित मुल्य दुकान का ग्राम पंचायत खपरी (ओ.) में सहकारिता एवं उद्योग सभापति दामोदर कांत ने किया शुभारंभ



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खपरी (ओ.) के शासकीय उचित मुल्य दुकान का उद्घाटन शुभारंभ मुख्य अतिथि सहकारिता एवं उद्योग सभापति दामोदर कांत जनपद पंचायत मस्तूरी के द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच हीराराम पटेल, उपसरपंच नारायण पटेल, सुरेश बंजारे, गुलशन सुमन, कृष्णा कुमार कुर्रे, अजीत सोनी, लहुर पटेल, घसिया पाल, राजेन्द्र अंचल पूर्व सरपंच गजेन्द्र पटेल, जगेसर पटेल, मोहन पटेल, सुरेश मरावी, सुनील पटेल, प्रेमचंद सोनी, रेशमलाल सोनी, हेतराम निषाउ राजेन्द्र कुर्रे एवं समस्त ग्राम पंचायत के पंच गण व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।