साईं हॉस्पिटल चिकित्सकों ने किया सफल घुटना प्रत्यारोपण

साईं हॉस्पिटल चिकित्सकीय टीम को डायरेक्टर ने दी बधाई

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। साईं हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी वासु दादा की पत्नी अल्पना दास उम्र–65 वर्ष निवासी न्यू मार्केट राबर्ट्सगंज को पिछले 10 वर्षों से घुटने दर्द से चलने में असमर्थता दिख रही थी मरीज की गंभीर बीमारी को देखते हुए मरीज के परिजन वाराणसी एवं लखनऊ राम मनोहर लोहिया, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को दिखाया गया परंतु लाभ न मिल पाने की दशा में बीमारी से मरीज व मरीज के परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी। तथा मरीज को किसी के द्वारा सलाह दिया गया कि आप एक बार साईं हॉस्पिटल में जाकर अवश्य संपर्क करें। तब मरीज के परिजनों द्वारा सोनभद्र राबर्ट्सगंज स्थित साईं हॉस्पिटल के ऑर्थो एवं ट्रामा यूनिट में दिखाया गया। दिखाए जाने के उपरांत चिकित्सकीय सलाह में घुटना प्रत्यारोपण के लिए बताया गया मरीज गंभीर बीमारी से लड़ते-लड़ते एक बार मरीज के हृदय में आशा की किरण जग गई व साईं हॉस्पिटल टीम के द्वारा मरिज अल्पना दास का सफल घुटना प्रत्यारोपण किया गया
मरीज एवं मरीज के साथियों द्वारा साईं हॉस्पिटल की टीम एवं डॉक्टर अखिलेश पटेल को हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply