

डायट उप प्राचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी सैफई ने शिक्षकों को महानिदेशक की अनुसार कार्य करने के दिये निर्देश
(सुघर सिंह सैफई)
इटावा । विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल सृजित करने और बच्चों को आसान तरीके से शिक्षा उपलब्ध करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के तहत सैफई के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में शिक्षक व शिक्षा मित्रों के दो बैच चल रहे है।
प्रशिक्षकों द्वारा कहा गया कि शिक्षक निपुण बनेंगे तो विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य आसान हो सकेगा। बच्चे भी विषयों को अच्छी तरह से समझ सकेंगे। प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।
डायट उप प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक जनार्दन शाक्य ने कहा शिक्षकों का विद्यालयों के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं और यह जिम्मेदारी लगातार बढ़ रही है शिक्षकों को इस जिम्मेदारी का पूर्णता ईमानदारी से पालन करना है ताकि बच्चे आगे बढ़े उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।
खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों के लिए प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें सभी को प्रशिक्षण लेना जरूरी है। शिक्षक शिक्षा की नई तकनीकों को समझें, इसके बाद उसे अपने कार्य व्यवहार में उतारें।
ट्रेनिंग में संदर्भ दाता से शिव मोहन, ममता वर्मा, रवि कुमार, धर्मेश, किशन चंद्र, नूर आलम ने शिक्षक व शिक्षा मित्रों टीएलएम सामग्री प्रयोग करके पढ़ाई करने व वार्षिक योजनाएं, साप्ताहिक योजनाएं, दैनिक योजनाओं, को तैयार करके पढ़ाने की विधियां बताई। और विद्यालयों को निपुण बनाने के तरीके सिखाए।