सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। महान संत एवं दर्शन शास्त्री गुरु रविदास की जयंती जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र मनाया गया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि महान संत एवं दर्शन शास्त्री गुरु रविदास जी एक ऐसे संत थे जिन्होंने कहा था कि *मन चंगा तो कठौती में गंगा। संत रविदास जी एक ऐसे संत थे जिन्होंने अपने कर्तव्य पर भरोसा करते थें ।
महान संत एवं दर्शन शास्त्री गुरु रविदास जी के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा संतों का सम्मान करने का काम किया है और अपने कर्म पर भरोसा करते हैं और हर समाज के लोगों को आगे बढ़ने का काम करते हैं ।
सगोष्ठी में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल त्रिपुरारी गौड़ सुनील गौड़ नगर अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह जिला प्रवक्ता रमेश कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव सुरेश यादव विष्णु कुशवाहा सत्यम पांडे अशोक यादव सुभाष यादव जितेंद्र कुमार राजनाथ यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी महान संत एवं दर्शन शास्त्री गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।