सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित दलित बस्ती में बुधवार को संत रविदास की जयंती सदर ब्लाक प्रमुख व अनसूचित मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत एव जिला महामंत्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता के नेतृत्व में मनाई गई है।
सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि हर साल गुरु रविदास की जयंती माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। कहा जाता है कि संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर गांव में हुआ था। 15 वीं सदी में जन्मे संत, कवि और समाज सुधारक हैं। गुरु रविदास को रैदास भी कहा जाता है। उनके दोहे और कविताएं प्रसिद्ध हैं। संत रविदास भक्ति आंदोलन के अगुआ थे। उन्होंने समानता और एकता के लिए खूब काम किया। उनके दोहों में भी जाति-पाति, भक्तिभाव जैसे विचार नजर आते हैं। संत रविदास की जयंती के मौके पर उनके दोहे पढ़ें और जीवन में आत्मसात करें।
वही भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यहां रविदास के लोकप्रिय दोहे दिए जा रहे हैं, जिसे आप अपने करीबियों को भेजकर समानता और एकता के लिए प्रेरित कर सकते हैं और अपने जीवन में भक्ति का समावेश कर सकते हैं। इस वर्ष रविदास की जयंती पर रैदास के दोहे पढ़े गए।इस दौरान आलोक रावत, रवि कनौजिया, कन्हैया भारतीय, सरोज भारती, मीना भारती, संगीता पासवान, अनीता कनौजिया, जयचंद प्रसाद, रमेश भारती, संजय कुमार, अजय रावत, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।