दैनिक समाज जागरण
जिला प्रभारी शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौ सज्जाद सिद्दीकी व युवा नेता सैफ़ मंसूरी ने कांग्रेस उत्तर प्रदेश कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय हाजी मौ रिज़वान साहब से मुरादाबाद पहुंचकर उनके निवास स्थान पर खुसूसी मुलाकात की। इस अवसर पर झारखण्ड एवं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई और उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर भी चर्चा हुई हाजी रिजवान का कहना है दोनों राज्यों में कांग्रेस इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है उत्तर प्रदेश में भी 9 की 9 सीटे इंडिया गठबंधन अलायंस में समाजवादी के सभी प्रत्याशी जीतने जा रहे हैं 2027 में उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई पार्टी को मजबूत करने के लिए नगर ब्लॉक बूथ स्तर पर कमेटियों को मजबूत करना होगा तभी मजबूती से चुनाव लड़कर बीजेपी को उखाड़ फेंका जा सकेगा और कांग्रेस की यूपी की सत्ता में वापसी होगी। सज्जाद सिद्दीकी ने बीजेपी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी को भी आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा सिद्दीकी ने कहा आज बीजेपी और बीएसपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं बीजेपी आपस में हिंदू मुस्लिम करके लड़ाने का काम करती है तो बीएसपी भी उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सपोर्ट करने का काम करती है अगर आज यह भारत का माहौल खराब हुआ है तो बीजेपी के साथ बीएसपी भी पूरी जिम्मेदार है। सैफ़ मंसूरी ने कहा यह हमारा प्यारा देश भारत एक गुलदस्ते की तरह है लेकिन फिरका परस्त लोगों ने अपना मफाद हासिल करने के लिए इसको आग लगा कर रख दिया। सैफ़ ने कहा भारत की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है यहां अलग-अलग मजहब के मानने वाले लोग संविधान के हिसाब से अपने धार्मिक रस्मों रिवाज को मद्दे नजर रखते हुए आपसी मेल मोहब्बत के साथ रहते हैं जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है यही चीज भारत के फिरका परस्त लोगों को पसंद नहीं है इसीलिए हर चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है लेकिन भारत की जनता ऐसे नेताओं से सावधान है जो आपसी भाईचारा बनाकर ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारने का काम यहां के लोग करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सज्जाद सिद्दीकी व सैफ़ मंसूरी उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में खूब प्रचार और प्रचार कर रहे हैं कुंदरकी गाजियाबाद अयोध्या की फूलपुर सीट पर जाकर प्रचार कर चुके हैं