सालेटेकरी सीआरपीएफ-148 वीं वाहिनी ने किया गर्म कपड़े का वितरण



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(18जनवरी)केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 वी वाहिनी के उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं मुख्य अतिथि कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणी के मार्गदर्शन व सहायक कमांडेंट गौतम दास के नेतृत्व में बिरसा थानांतर्गत सालेटेकरी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम में मंगलवार को नागरिक कार्य योजना के तहत आसपास के ग्रामों के जरूरत मंद ग्रामीणों को कम्बल, शाल,स्वेटर एवं टोपी का वितरण किया गया जिसे पाकर क्षेत्र की जनता काफी खुश नजर आयी।बता दें इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त है ऐसे में सीआरपीएफ के द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण निश्चित ही नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होगा। कपड़ा वितरण के बाद सभी ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमे दूरदराज ग्रामो से आये ग्रामीण शामिल हुए।वही इस आयोजन के बारे में 148 वी वाहिनी कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणी ने छात्र छात्राओं को मेहनत से पढ़ने के लिए भी जरूरी बताया।ज्ञान की महत्ता को बताते हुए विक्रांत सारंगपाणी ने बताया कि बिना शिक्षा के ज्ञान पाना मुश्किल है इस लिए सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें।


कार्यक्रम के दौरान ग्राम अगर वाडा, रघोली व आमाटोला सहित आस-पास क्षेत्र के गॉवो में निवास करने वाले बुजुर्ग, महिला एवं बच्चो ने निःशुल्क सामग्री वितरण का लाभ उठाया तथा 148वी बटालियन के अधिकारियों व जवानों को आभार व धन्यवाद भी दिया। इस नागरिक कार्य योजना कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि विक्रांत सारंगपाणि (कमाण्डेन्ट-148 बटा0),सुरेंद्र कुमार सहा. कमाण्डेन्ट,निरीक्षक संजय कुमार राय एवं ग्रामपंचायत अगरवाडा के सरपंच मनोज मेरावी, सुरेश धुर्वे,कच नारी स्कूल के प्राचार्य डी एस उईके, मा शाला प्रभारी मोहर सिंह तिलगाम एवं समस्त शिक्षक, छात्र छात्राएं आसपास के ग्रामीणों में वृद्ध, नौजवान व बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।इस आयोजन में 148 वी वाहिनी के समस्त जवान भी शामिल होकर अपना योगदान दिया।