समग्र मानव कल्याणार्थ भजन कीर्तन का किया गया आयोजन।



दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत

पाकुड़ मैं शनिवार को संध्या 6 बजे से बैंक कॉलोनी स्थित साईं मंदिर में 24 घंटा का अखंड ग्लोबल भजन का अयोजन किया गया जो रविवर को शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।बताया गया कि जब हम वैश्विक अखंड भजन की शुरुआत कर रहे हैं ।भगवान श्री सत्य साई बाबा प्यार से हमें कहते है कि : आज हम अखंड भजन कर रहे हैं (जो सम्पूर्ण विश्व में साई भक्तों द्वारा किया जाने वाला चौबीस घंटे का भजन है)। यह किसी एक व्यक्ति, एक राष्ट्र या एक समुदाय के लिए नहीं किया जा रहा है। ये समग्र रूप से मानवता के कल्याण के लिए है! जो भजन गाए जाते हैं वे ध्वनि तरंगों के रूप में आकाश में व्याप्त हो जाते हैं और पूरे वातावरण में बस जाते हैं। जिससे पूरा वायुमंडल शुद्ध हो जाता है। इस शुद्ध वातावरण में सांस लेने से हमारा हृदय शुद्ध हो जाता है। भगवान के नाम का जाप लेने और देने की एक प्रक्रिया है। आनंद और पवित्रता के आपसी आदान-प्रदान में भगवान के नाम की महिमा गाना एक अभ्यास बन जाना चाहिए। ये याद रखना चाहिए कि हम जो ध्वनियाँ उत्पन्न करते हैं वे वातावरण में प्रतिध्वनित होती हैं। वे स्थायी रूप से व्योममंडल में तरंगों के रूप में रहती हैं और ध्वनियों का उच्चारण करने वाले व्यक्ति से आगे निकल जाती हैं। आज वातावरण अपवित्र और पतित ध्वनियों से प्रदूषित है। इससे बुरे विचारों और भावनाओं की वृद्धि होती है, जो बुरे कर्मों की ओर ले जाती है। यदि वातावरण को शुद्ध करना है, तो उसे शुद्ध और पवित्र ध्वनियों से भरा होना चाहिए। इसलिए मन, वचन और कर्म में पवित्रता विकसित करने की आवश्यकता है। क्रार्यक्रम में श्री सत्य साई सेवा समिति मोहनपुर, महेशपुर, पाकुड़िया, देवीनगर, पत्रप्रारा, हिरनपुर, तारापुर, नगरनाबी, कदमसर, बहिरग्राम, दुमका जिला के , बिलकंधी, एवं कुमिखोला, साहिबगंज जिला के मनीहारीटोला, उधवा, बेगमपुरा, लखीपुर, राजमहल, बन ग्राम बोरियो के साई भक्त सम्मलित हो रहे है। उक्त जानकारी डॉक्टर देव कांत ठाकुर स्टेट एसआरपी मेडिकल कॉर्डिनेटर, श्री सत्य साई सेवा संगठन झारखंड,ने दी।