#निर्जला_एकादशी_पर_किया गया_शरबत_वितरण-:
समाज जागरण नोएडा : निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर *जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था* द्वारा राह चलते लोगो को शरबत वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने नोएडा के सेक्टर-ग्राम अगाहपुर व दादरी मार्ग सै-42 में शरबत वितरण किया!
संस्थापक दीपान्शु शर्मा ने बताया कि आस्था के पावन पर्व निर्जला एकादशी पर संस्था यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से निरंतर करती आ रही है जिसका महत्व है तपती भीषण कर्मी में लोगो को प्यास से राहत पहुंचाना,इस दौरान कार्यक्रम के अनुसार लगभग 500-600 लोगो ने शरबत का आनंद लिया!
इस मौके पर -: अनमोल सहगल, दीपांशु शर्मा,मोहित कुमार,धीरज यादव,तुषार गुप्ता,मनीष राणा,अक्कू,अनूप गुर्जर,कार्तिक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

