दैनिक समाज जागरण
गौरेला। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चुनाव एवं मतगणना संपन्न हुआ और जीपीएम जिले के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव आगामी 7 मार्च को होना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पूरे जिले में पर्यवेक्षक के नाम की घोषणा की है जिसमें जीपीएम जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नाम चयन के लिए एचडी बडगइयां को पर्यवेक्षक बनाया गया है पर्यवेक्षक आगामी 4 मार्च को बैठक लेंगे। जीपीएम जिले में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक01 से सुश्री समीरा पैकरा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वार्ड क्रमांक 1 से निर्वाचित सुश्री समीरा पूर्व में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और भाजपा की महिला आदिवासी चेहरा है। जीपीएम जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है।
उपाध्यक्ष पद के यह प्रमुख दावेदार
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीट अनारक्षित है । उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती श्याम मनी राठौर के नाम की चर्चा है जो की भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर की पत्नी है इनके अलावा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उपेंद्र बहादुर सिंह पहली बार जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित हुए हैं एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदार बताए जाते हैं।