समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ
बालाघाट। (25 दिसंबर )विकसित भारत संकल्प यात्रा का रविवार को बैहर जनपद के ग्राम राम्हेनपुर व कोयलीखापा, परसवाड़ा के ग्राम खरपडिया व ठेमा, लांजी के ग्राम मोहझरी व चिखलामाली, कटंगी के ग्राम लखनवाड़ा, बालाघाट के ग्राम नगरवाडा व चांगोटोला, वारासिवनी के ग्राम वारा व तुमाडी, किरनापुर के ग्राम बडगांव व आमगांव, खैरलांजी के ग्राम कोठुरना व पिपरियॉ, बिरसा के ग्राम कटंगी व जैरासी और लालबर्रा जनपद के ग्राम छिंदलई व बबरियॉ में भ्रमण हुआ।
सोमवार को इन गावों का करेगी भ्रमण
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सोमवार को बैहर जनपद के ग्राम बोदा (मा) व खजरी, परसवाड़ा के ग्राम खैरलांजी (ठे) व सरेखा, लांजी के ग्राम बिंझलगांव व आवा, कटंगी के ग्राम बाहकल व नंदलेसरा, बालाघाट के ग्राम घुनाड़ी व प्रतापपुर, वारासिवनी के ग्राम सावंगी व बुदबुदा, किरनापुर के ग्राम लवेरी व बेलगांव, खैरलांजी के ग्राम बिटोडी व घुबड़गोंडी, बिरसा के ग्राम हरोभाट व देवगांव मद्ध और लालबर्रा जनपद के ग्राम अतरी व बम्हपनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भ्रमण होगा।