संस्थागत प्रसव के लिए मुखिया द्वारा निःशुल्क वाहन की व्यवस्था, पंचायत के प्रसव पीड़ा से जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं मुखिया पति।*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार


गया के अतिपिछड़ा टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में मुखिया अनिता देवी के पति द्वारा लगातार पंचायत में गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक कर रही हैं। उनको अस्पताल पहुचाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था भी किया गया हैं। वर्तमान समय में मुखिया के प्रयास से 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में अपनी वाहन से पहुँचाया जा चुका है मुखिया पति का दृढ़संकल्प के कारण हीं अगस्त माह में 20 प्रसव में घर पर मात्र एक प्रसव हुआ है वहीं सितंबर माह में 26 प्रसव अस्पताल में हुआ है ।इस कार्य को करने में मुखिया पति के द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर प्रत्येक माह आशा,सेविकाओं, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रत्येक गर्भवती महिलाओं के अविभावक को बुलाकर उनसे विचार विमर्श किया जाता है, और सभी तरह के मदद, आश्वासन भी दिया जाता है बैठक में मुखिया के तरफ से एक आश्वासन पत्र भी दिया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं एवं,मुखिया का नम्बर, एम्बुलेंस आदि दिया रहता है। जरूरत पड़ने पर मुखिया के द्वारा अपनी गाड़ी से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है देखते देखते पंचायत में संस्थागत प्रसव के लिए लोग में काफी जागरूकता आई है इसी का परिणाम है कि भेटौरा पंचायत में 10 से 12 घर पर प्रसव हो जाता था अब एक या दो प्रसव घर पर हो रहा है। मुखिया जी का संकल्प है कि अपने पंचायत में 100 प्रतिशत प्रसव अस्पताल में हो। मुखिया जी के द्वारा कहा गया कि मां और बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए पंचायत द्वारा हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा इसके लिए 5 हजार संस्थागत प्रसव और स्तनपान से सम्बंधित पोस्टर छपवा कर हर घर में वितरण कर जागरूक किया जाएगा।