अवैध खनन रोकने में सरायकेला पुलिस विफल। आदित्य पुर थाना पुलिस पीसीआर टीम अवैध बालू वाहन को करवा रही पासिंग।

पुलिस के कार्य पर उठा रहा सवालिया निशान ।

दयाल लायक, ब्यूरो चीफ, सरायकेला खरसावां दैनिक समाज जागरण

सरायकेला ( झारखंड) 22 फरवरी 2023:~अवैध खनन को रोकने में सराय केला पुलिस विफल साबित हो रही है। जिले से संबंधित आदित्य पुर थाना पुलिस पर लागातार सवालिया निशान के घेरे में रहा है।
कैसे पुलिस के समक्ष अवैध बालू वाहन को पास कराई जा रही है ? और झारखंड पुलिस कैसे अवैध खनन रोकने में विफल साबित हो रही है ? आखिर पासिंग का खेल का सच क्या है ? कैसे होता है मैनेज ? कौन कर्ता है मैनेज ? सवाल और भी हैं ।

अवैध बालू का खेल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस पीसीआर वैन के पीछे ट्रैक्टर आकर खड़ी हुई। और पुलिस की पीसीआर वैन के समक्ष ही अवैध बालू में लगे वाहन पास कराए जा रहे हैं । इसके लिए दोषी कौन ?
सरायकेला के आदित्यपुर थाना की पीसीआर का हो रहा वीडियो वायरल खनन के काले सच की पोल खोल रही है। कि कैसे पीसीआर के पीछे खड़ी एक ट्रैक्टर पर अवैध बालू लदा है । और पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी उक्त ट्रैक्टर को नजर अंदाज कर रहे हैं ।
अवैध खनन रोकने में जहां पुलिस की विफलता साफ तौर पर नजर आ रही है वही इनके कार्य को लेकर कार्यकुशलता पर कई सवाल जन्म ले रही है।

पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश सरायकेला खरसावां

इस संबंध में जब, सराइकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश से अवैध खनन के इस वायरल वीडियो को जानकारी देने उपरांत, पुलिस की कार्यवाही और कानूनी प्रक्रिया के बारे में दैनिक हिंदी समाचार पत्र के झारखंड संपादक ने , पुलिस अधीक्षक महोदय से जानना चाहा ।


पुलिस अधीक्षक ने अपना पाला सीधे तौर पर झाड़ते हुए । खनन विभाग को खनन विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया है।