दैनिक समाज जागरण अजमल अंसारी बिजनौर
किरतपुर कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ट बिजनौर के जिलाध्यक्ष सरफराज मलिक ने सभी देश वासियों को रमज़ानुल मुबारक एवं रंगो के त्योहार होली की मुबारकबाद देते हुए देश की आवाम से अपील की है कि सभी धर्मों और सभी जाति विशेष को हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुये देश मे मनाये जाने वाले सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए । सभी त्योहार देश के साम्प्रदायक सौहार्द को बढ़ाते है,और नफरतों को दूर करते है। देश मे कुछ असाम्प्रदायिक लोग देश मे नफरत फैलाने का काम कर रहे है इन लोगो का तो यह भी पता नही चलता है कि यह किस धर्म जाति विशेष के लोग है सिर्फ और सिर्फ इनका काम है नफरत फैलाना देश के भाईचारे को खण्डित करने की पुर ज़ोर कोशिश में लगे हुए है,मेरी सभी भाई,बहनों,दोस्तो,बुजुर्गों, प्यारी माताओ,और देश के आने वाले कल बच्चो से विनम्र अपील है कि किसी भी अफवा पर ध्यान ना दे और मिल जुल कर त्योहारों का आनंद ले। देश की तरक्की में अपना पूरा योगदान दे। ताकि देश तरक्की करे और देश के युवाओं और बच्चो का भविष्य उज्जवल रहे। और देश हित मे कार्य करना हिंदुस्तान के हर एक नागरिक का परम धर्म है। सभी देश वासियों को चाहिये कि नफरत को अपने दिल से निका ले और अपने दिल मे एक दूसरे के लिए मोहब्बत पैदा करे ऐसा करने से यक़ीन देश मे खुशहाली आयेगी।इसमें नफरत खत्म होगी सभी के सहयोग से देश आगे बढ़ेगा। सभी खुशहाल बनेंग।