सरकार चला रही पेड लगाओ अभियान सिधौली क्षेत्र में चल रहा हरे पेड कटान अभियान।।



दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान
____________________________
जनपद सीतापुर की कोतवाली सिधौली के देहात में बिना परमिट के कटाया जा रहे हैं हरे भरे पेड़ ।
अगर देखा जाए तो अभी कुछ दिन पूर्व करो ना जो थी खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ा था ।
जिसमें ऑक्सीजन की कमी होने के कारण ना जाने कितने परिवारों के दिए तक गुल हो गए इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने खूब जोरों शोरों के साथ करोड़ों रुपए खर्च करके पेड़ लगाने का कार्य कर रही हैं।
लेकिन कोतवाली सिधौली के अंतर्गत बिलरिया ,खजुरिया ,अकिलपुर एवं अन्य गांव में शीशम, सागवान, आम ,नीम ,गूलर के पेड़ दिनदहाड़े बिना परमिट के काट कर ऑक्सीजन को नष्ट करने का काम किया जा रहा है
आसपास के लकडी माफियाओ द्वारा दिनदहाड़े हरे भरे पेड़ों को काटकर लकड़ी को कुछ पैसों के लालच में बेचने का काम किया जा रहा है
दबंग ठेकेदारों द्वारा योगी सरकार में पेड़ लगाओ अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन क्षेत्रीय वन विभाग और पुलिस के आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई है।
अवैध कटान के बारे में जब वन विभाग अधिकारी एम पी सिंह से ली गई तो कारवाई करने की बात की
अब देखना यह है की अवैध कटान पर उच्च अधिकारियों के द्वारा रोक लगाई जाएगी या फिर इसी तरह हरे भरे पेड़ों का कटाने होता रहेगा।