शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी 200 खिलाड़ी हुए शामिल



राहुल साह : दैनिक समाज जागरण किशनगंज

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में स्थानीय बोर्जेस जांच घर एवं अल्ट्रासाउंड तथा अपने जिले के कुल 12 अन्य प्रायोजकों के सहयोग से इंडोर स्टेडियम डुमरिया में प्रारंभ की गई 23वीं नि:शुल्क जिला-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हुए।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस दिन वर्ग 7 से लेकर 10 तक पढ़ाई करने वाले शतरंज खिलाड़ियों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं। अपने-अपने वर्गों में रुशील झा, आन्वी जैन, आयुष कुमार, सानिया परवीन, प्रतीक साहा, प्रियानी कुमारी, अनुज कुमार सिंह एवं तराशा कुमारी चैंपियन बने। विराट प्रिय, सारेका अनवर, फरहान हाशमी, शिफा खातून, शौर्य वर्धन, लक्ष्मी कुमारी प्रामाणिक, मोहम्मद अमानुल्लाह एवं रियाश्री को रनर-अप खिलाड़ी का दर्जा मिला। जबकि आवेश करणी ,आकृति गुप्ता, आदित्य सिंह, मलाला परवीन, दीपांकर बर्मन ,अन्वेषा बनर्जी, युवराज सेठिया एवं माला दासतीसरे स्थानों पर रहे। सभी विजेताओं को अगले रविवार के दिन सम्मिलित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। व्यवस्था संभालने में मुख्य आयोजकों के साथ-साथ संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ,निरोज खान, सहायक सचिव रोहन कुमार, मुकेश कुमार, संपूर्णा दास, दीया दत्ता, अंशुमान राज, राजवीर गौतम, मोहम्मद अल्ताफ एवं अन्य सक्रिय दिखे।