सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली बाराचवर में विधि-विधान से पूजनोपरांत नए सत्र का शुभारंभ

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली बाराचवर में विधि-विधान से पूजनोपरांत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का स्‍वागत कर नये सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने कहा कि सागापाली हम सब की जन्म भूमि और एक ऐसी संकल्प भूमि जो विद्या भूमि बनी है। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर आज भारत के भविष्य का स्वागत करने का हम सभी को पूरे परिवार के सदस्यों के साथ परमपिता परमेश्वर ने अवसर प्रदान किया। हम सभी कृतज्ञ भाव से इस भूमि को प्रणाम करते हैं। आए हुए अपने विद्यार्थियों का ,अपने शिक्षक बंधुओं का, प्रधानाचार्य का ,गांव के और आसपास के सभी लोगों का, अपने कर्मचारी साथियों का भी, सत्यदेव परिवार की ओर से हृदय की अनंत गहराइयों से स्वागत करते हैं। आज के दिन ईश्वर से आशीर्वाद चाहते हैं कि जो हम सब अपने मन में शुभ संकल्प लिए हैं। नवरात्रि का पावन अवसर है, माता दुर्गा भवानी है। मां विंध्यवासिनी उसे पूरा करने की कृपा करना। हम सभी आपके चरणों में नतमस्तक हैं। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागा पाली के आज के प्रथम दिन की कक्षा में नव प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं का पूज्य माता जी सावित्री सिंह के आशीर्वाद से, कमांडर प्रोफेसर आनंद सिंह, प्रबंधक सुमन सिंह, निदेशक डॉ प्रीति सिंह, प्रमोद सिंह निदेशक, डॉक्टर सानंद सिंह एम डी , अमित रघुवंशी डायरेक्टर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस ,संरक्षक रविंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रधान जी गांव के अनेक अभिभावकों के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आज के इस शुभ अवसर पर, अपने प्रमुख संस्थान डॉक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्म पुरम के प्राचार्य डॉक्टर विजेंद्र सिंह राजेश कुमार सिंह प्रवक्ता यशपाल सिंह प्रवक्ता वीरेंद्र के साथ, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अक्षय उपाध्याय और उनके साथ सभी प्रवक्ता गण का और सहयोगी बंधुओं कर्मचारियों का ड्राइवर साथियों का, सम्मान प्रबंध समिति के सदस्यों ने किया। विद्यार्थियों में असीम उत्साह है।और सभी लोगों ने अपने मार्गदर्शक प्रोफेसर आनंद सिंह और प्रबंधक सुमन सिंह के नेतृत्व में संकल्प लिया है कि पूरे जीवन की ताकत लगाकर हम बच्चों के भविष्य को बनाएंगे। सर्वोत्तम शिक्षा का प्रबंध सत्यदेव कॉलेज करेगा।

Leave a Reply