मुरारी झा ।
बिरौल:-सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित गुरुकुल क्लासेस के कई दर्जनों से अधिक छात्रों ने इंटर साइंस परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर पुनः साबित किया कि बड़ी सफलता केवल शहरों का मोहताज नहीं।मेहनत लगन और सतत अभ्यास से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल हो सकती है।इंटर मे सर्वाधिक अंक निसिहारा गांव निवासी पिता विपिन यादव एवं माता सविता देवी के पुत्र सौरव यादव ने 442 अंक,पोखराम गांव निवासी प्रभात चौधरी और ममता देवी की बेटी अंजलि कुमारी 410 अंक, पटनिया गांव निवासी पिता सुबोध दास एवं माता आरती देवी के सुपुत्र अनुराग कर्ण 406, बलहा गांव निवासी पिता वशीकरीम अंसारी एवं समीना खातून के पुत्र मिन्हाज़ अंसारी 402, संजीव चौपाल 374, शालिनी कुमारी 367, अबू होजेफा 364, अभिषेक 357, बिमलेश 356, अजय साहू 353, जयराम साहू 351 सोहराब 342, सचिन 339, आफताब 336, रामशंकर पंडित 334, नंदनी कुमारी 334, कामिल 332, अब्दुल रहमान 332, मोहसिन 331, विकास 328, दीपक ताती 327, संतोष शर्मा 327, नंदन झा 324, शिवम ठाकुर 323, विकाश राम 320, एहसान 317, खल्लीलुलाह 312, दीपक साहू 301 एवम दर्जनों छात्रों ने अच्छे अंक लाकर संस्थान के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन मेहनत,माता-पिता के आशीर्वाद के साथ-साथ अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल क्लासेज के फाउंडर एवम भौतिकी शिक्षक नटवर चौधरी एवं डायरेक्टर सह जीवविज्ञान शिक्षक केशव चौधरी एवम केमिस्ट्री शिक्षक एमके मिश्रा और गणित शिक्षक विवेक राय एवं चौधरी सर को दिया है। संस्थान के निदेशक केशव चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामना दिए।श्री चौधरी ने कहा कि टैलेंट सर्च कंपटीशन प्रतियोगिता के तहत चयनित सौरभ कुमार के पूरे इंटरमीडिएट की पढ़ाई गुरुकुल क्लासेस ने निशुल्क मुहैया करवाई थी और आज सौरभ ने बेहतरीन रिजल्ट लाकर अपनी गुरु दक्षिणा देने का काम किया है। गुरुकुल क्लासेस ऐसे निर्धन और मेधावी छात्रों के पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।करोना जैसे विषम परिस्थिति में भी ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ स्थिति सामान्य होने पर नटवर सर के सफल मार्गदर्शन एवं एक्स्ट्रा मेहनत से आज यह संभव हो पाई है।संस्थान विगत 10 वर्षों से लगातार बाढ़ प्रभावित एवं पिछड़े क्षेत्र छात्र-छात्राओं के संस्कार से सफलता तक के लिए दृढ़ संकल्पित है।