दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़: झारखंड विधानसभा में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें युवा, कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति के सभापति का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने सभापति कक्ष (कार्यालय) मे अधिकारियों के साथ बैठक भी किए। इस दौरान उन्होंने विधायक कल्पना सोरेन को भी सभापति के कार्यभार सँभालने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिए। इस अवसर पर राजीव महतो उर्फ काबलु एवं समीर महतो नें विधायक सविता महतो को कार्यभार संभालनें पर बधाई एवं शुभकामना दिए।