समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । कैथौली स्थित माँ शारदेवी शारदा देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को कवि ,शिक्षाविद और समाजसेवी स्व0 बाबू चंद्रमा सिंह की पुण्यतिथि मनाई l इस अवसर पर संस्थापक विजेंद्र नारायण सिंह द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री सिंह द्वारा उनके संस्मरणों को सुनते हुए कहा कि स्व0 चंद्रमा सिंह प्रखर वक्ता शिक्षाविद और समाजसेवी थे, जीवन में अनुशासन पर हमेशा बल देते थे l इस अवसर पर जगदीश प्रसाद सिंह द्वारा उनकी पुस्तक पहाड़ पर लालटेन की कविताओं का काव्य पाठ किया गया तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उनकी पुस्तक पीला बल्ब एक आदमी, सगीने नहाती है ,सूरज इतना लाल क्यों का काव्य पाठ किया गया l प्रमुख वक्ता श्री अनिल कुमार पटेल ने बताया कि आपातकाल के दौरान उनके लिखे गए काव्य संग्रह पीला बल्ब एक आदमी पुस्तक तत्कालीन समाज के दर्द को बयां करती है। कार्यक्रम का संचालन जटाशंकर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक श्रीमती राखी सिंह द्वारा किया गयाl इस अवसर पर आशीष सिंह, नीलिमा पाठक ,नवीन सिंह, चंद वर्मा ,धीरज पाठक, किशन शर्मा आदि महाविद्यालय के सभी शिक्षक ,शिक्षिका तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।