
कमल सिंह लोधा दैनिक समाज जागरण
बारां – संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा रविवार को जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन किया जाएगा | यह कार्यक्रम सावरिया मैरिज गार्डन झालाबाड़ रोड बारां राजस्थान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा | एलईडी टीवी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनो को दिखाया जाएगा | बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सत्संग श्रवण के लिए आएंगे | इस विशाल सत्संग में सभी पवित्र धर्मों के पवित्र सदग्रंथ पवित्र गीताजी, पवित्र बाइबल, पवित्र कुरान, पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब, पवित्र चार वेद, पवित्र 18 पुराण, पवित्र 06 शास्त्रों के आधार पर अनुयायियों को शास्त्र भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी जायेगी |
जिला कोऑर्डिनेटर राजेंद्र दास ने बताया है कि संत रामपाल जी महाराज जी का एलईडी टीवी के माध्यम से सत्संग करने का उद्देश्य है कि समाज में फैल रही बुराइयां जैसे दहेज-प्रथा, भ्रूण हत्या, शराब पीना, तंबाकू का सेवन करना, रिश्वतखोरी,भ्रष्टाचारी जैसी कुरीतियों को दूर करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है | इस विशाल सत्संग में सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं |